कोपागंज ( मऊ): नगर कोपागंज में वर्ष प्रतिपदा चैत्र शुक्ल एकम् हिन्दू नववर्ष के प्रथम दिन सरस्वती शिशु मंदिर कोपागंज के भैया, बहनों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. जो नगर के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पहुँची. इस दौरान विभिन्न हिन्दू संगठनों के सदस्यों ने केसरिया ध्वज का वितरण किया तथा रोरी चंदन लगाकर भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी.
वर्ष प्रतिपदा चैत्र शुक्ल एकम् व भारतीय नववर्ष के प्रथम दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोपागंज, संस्कार भारती के सौजन्य से सरस्वती शिशु मंदिर कोपागंज के भैया, बहनों ने प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी सरस्वती शिशु मंदिर से निकल कर ओड़ियाना, थाना, कसारा मोड़ होकर वापस सरस्वती शिशु मंदिर पहुंची. प्रभात फेरी में मौजूद लोग व बच्चे भारत माता की जय व वंदेमातरम का उद्घोष कर रहे थे.
प्रभात फेरी में मौजूद लोगों ने केसरिया ध्वज का वितरण किया तथा रोरी चंदन लगाकर लोगों को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएँ दी. प्रभात फेरी के वापस सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचने पर एक सभा हुई. जिसमें वक्ताओं ने भारतीय हिन्दू नववर्ष के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि विक्रमी संवत 2079 नववर्ष शुरू हो चुका है. वर्ष प्रतिपदा चैत्र शुक्ल एकम् के दिन ही संघ के संस्थापक डा. केशव बलिराम हेडगेवार व प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था. सृष्टि की रचना हुई तो भगवान भाष्कर की प्रथम किरण आज ही के दिन पृथ्वी पर आयी थी.
प्रभात फेरी में जिला संघ चालक कैलाश वर्मा, नगर कार्यवाह मनोज बरनवाल, सह नगर कार्यवाह पवन, सत्यानंद सिंह प्रधानाचार्य, संजय गुप्ता, अखिलेश मौर्य, वीरेन्द्र गुप्ता, अवधेश पाण्डेय, संजय वर्मा, शिवजी मद्धेशिया आदि लोग मौजूद रहे.