ये है अथिया शेट्टी की ग्लोइंग स्किन के ब्यूटी सीक्रेट्स, आपको भी मिलेगी बेदाग दमकती हुई त्वचा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बॉलीवुड हसीनाएं अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं। ऐसे में उनके द्वारा साझा किए गए ब्यूटी टिप्स झट से वायरल हो जाते हैं। आज हम बात कर रहे हैं सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के बारे में। भले ही अथिया कम फिल्मों में नजर आई हों लेकिन अपने फैशन सेंस को लेकर फैंस के बीच चर्चा में बनी रहती हैं।  हांलाकि अथिया क्रिकेटर के एल राहुल के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रहती हैं लेकिन एक और कारण भी है उनके लाइमलाइट में रहने का - वो है उनकी बेदाग, खूबसूरत और दमकती हुई त्वचा। आइए जान लेते हैं अथिया के खास ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में जिनकी मदद से आप भी ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।

अथिया शेट्टी के ब्यूटी सीक्रेट्स 

खुद को रखती हैं हाइड्रेटेड - पर्याप्त मात्रा में पानी पीना तो बहुत जरूरी है। हर कोई ग्लोइंग स्किन के लिए सबसे पहले यही नुस्खा बताता है। वहीं, अथिया का कहना है कि उनकी दादी उन्हें बार-बार पानी पीने के लिए टोकती रहती थीं और उन्होंने ही यह आदत डलवाई है।

फेस पैक्स - त्वचा की देखभाल और उसके निखार के लिए अथिया ज्यादातर होममेड फेस पैक्स का इस्तेमाल करती हैं। अथिया दही और टमाटर का पैक बनाकर चेहरे पर लगाती हैं जो कि उनकी त्वचा को काफी सूट करता है।

हेल्दी खाना - अथिया हेल्दी ब्रेकफास्ट पर काफी ध्यान देती हैं कि वो दिन की शुरुआत हेल्दी खाने से ही करें क्योंकि इससे पूरे दिन शरीर में एनर्जी बनी रहती है। तला-भुना और मसालेदार खाना वो पसंद नहीं करती हैं। 

विटामिन ई कैप्सूल - अथिया अपने स्किन केयर रूटीन में विटामिन ई कैप्सूल्स को भी महत्व देती हैं। अमूमन विटामिन ई की जरूरत त्वचा और बालों को पोषण देने के लिए पड़ती है। ऐसे में आथिया का ये नुस्खा बहुत सारे लोगों के कारगर साबित हो सकता है।