बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर और दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। बता दें, ये तीनों जोया अख्तर की आने वाली फिल्म द आर्चीज के साथ अपनी शुरुआत करेंगे, जो लोकप्रिय कॉमिक सीरीज पर आधारित होगी। तो वहीं, फैंस सुहाना, खुशी और अगस्त्य को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ‘द आर्चीज’ की शूटिंग आखिरकार शुरू भी हो गई है। ये जानकारी प्रोड्यूसर रीमा कागती ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
आपको बता दें, इस फिल्म की प्रोड्यूसर रीमा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक क्लैपबोर्ड की फोटो शेयर की है। और साथ ही फिल्म ‘द आर्चीज’ के पहले शॉट के बारे में भी लिखा है। बता दें, ये फिल्म रीमा और जोया प्रोड्यूस कर रहें हैं। साथ ही फरहान अख्तर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट को फिर से शेयर किया और टीम को शुभकामनाएं भेजीं। इस बीच, ऐसी खबर है कि अगस्त्य फिल्म में आर्ची एंड्रयूज के रोल में दिखाई देंगे, जबकि खुशी और सुहाना बेटी और वेरोनिका के रोल में दिखाई देंगे।
इसी के साथ ही दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘द आर्चीस’ के मुहूर्त के साथ अगस्त्य, सुहाना और खुशी कपूर की फोटो भी शेयर की है और उन्हें इस नए सफर के लिए बेस्ट ऑफ लक कहा है। अमिताभ ने लिखा, “अगस्त्य, आपके जीवन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है और हम सभी के लिए इससे बड़ी खुशी और कुछ नहीं हो सकती है। मेरी ब्लेसिंग्स, मेरा प्यार और मेरी शुभकामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ है। अच्छी तरह से करो और हमेशा झंडा लहराए रहो।
जानकारी के अनुसार, बता दें साल 2021 के आखिर में जोया अख्तर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट द आर्चीस की अनाउंसमेंट कर दी थी। उस समय से ही इस बात की चर्चा थी कि बॉलीवुड स्टार किड्स अगस्त्य नंदा, सुहाना खान और खुशी कपूर इस प्रोजेक्ट के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। लेकिन इसे लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं था। लेकिन अब रीमा, जोया और फरहान के साथ-साथ, खुद अगस्त्य के नाना अमिताभ बच्चन ने भी ये कन्फर्म कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग ऊटी और आसपास के हिल स्टेशनों में की जाएगी। ये फिल्म ‘द आर्चीस’ पॉपुलर कॉमिक पर बन रही फिल्म है और इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।