महमूदाबाद सीएचसी में स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ विधायक आशा मौर्या, व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील व सीएचसी महमूदाबाद परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया । और स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि महमूदाबाद भाजपा विधायक आशा मौर्या व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गोरिल्ला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम  में विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनता के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए पूरी संजीदगी से कार्य कर रही हैं। और वही पात्र, गरीबों तथा जरूरतमंदों तक पहुँचाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है । और वही सीएमओ डॉ. मधु गोरिल्ला ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप मरीजों को अस्पतालों में सुगमता से इलाज मिले, इसके लिए सभी स्वास्थ्यकर्मी पूरी तन्मयता से कार्य करें। यदि ड्यूटी में लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। तथा युवा कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई खेल किट मुख्य अतिथि द्वारा भेंट की गई। एवं स्वास्थ्य मेले में बाल विकास पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद एवं यूनानी, दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, पशु विभाग, मत्स्य विभाग, खाद्य-सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन, राजस्व विभाग सहित कई अन्य स्टाल लगाए गए । और वही इस कार्यक्रम में सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्त, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अम्बरीश गुप्त, आदि सहित अन्य लोग भी उपस्थित हुए ।