बांदा। खप्टिहाकला में आयोजित श्रीमदभागवत कथा/रासलीला के दौरान कई संत महात्माओं ने पहुंचकर प्रवचन किया। इसी क्रम में शुक्रवार शाम बद्रिकाआश्रम के शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने श्रद्धालुओं को धर्म व सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भौतिक चकाचौंध में वह अपने जीवन को गलत मार्ग पर न ले जाएं। मानवता के कल्याण के कार्य करें। दूसरों को सतचित आनंद प्रदान करने के लिए जीवन पर्यंत कार्य करे। इस मार्ग पर चलने वाला सदैव सुखी रहता है।
बद्रिका आश्रम के शंकराचार्य ने धर्म के मार्ग पर चलने का दिया संदेश
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क