बद्रिका आश्रम के शंकराचार्य ने धर्म के मार्ग पर चलने का दिया संदेश

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बांदा। खप्टिहाकला में आयोजित श्रीमदभागवत कथा/रासलीला के दौरान कई संत महात्माओं ने पहुंचकर प्रवचन किया। इसी क्रम में शुक्रवार शाम बद्रिकाआश्रम के शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने श्रद्धालुओं को धर्म व सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भौतिक चकाचौंध में वह अपने जीवन को गलत मार्ग पर न ले जाएं। मानवता के कल्याण के कार्य करें। दूसरों को सतचित आनंद प्रदान करने के लिए जीवन पर्यंत कार्य करे। इस मार्ग पर चलने वाला सदैव सुखी रहता है।