जीएसटी की समस्या को लेकर सीआईएस का प्रतिनिधिमंडल एडीशनल कमिश्नर से मिला

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

सहारनपुर। चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज एंड सर्विसेज की जनरल बॉडी की एक बैठक अध्यक्ष रविन्द्र मिगलानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष रविन्द्र मिगलानी ने मेंबरशिप बढ़ाए जाने, क्षेत्रीय बैठकों का आयोजन किए जाने, शहर के मुख्य रास्तों एवं औद्योगिक और स्थानों पर संस्था का स्वागत बैनर लगाने, जीएसटी एवं अन्य सरकारी विभागों के साथ वर्कशॉप जूम मीटिंग के माध्यम से निर्धारित समय में किए जाने व फिक्की के साथ एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने आदि महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

तत्पश्चात सीआईएस का एक प्रतिनिधिमंडल जीएसटी से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-1 एसपी सिंह से उनके कार्यालय में मिला और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। 

श्री सिंह कहा कि संस्था द्वारा जो समस्याएं एवं सुझाव दिए गए हैं उनमें कुछ समस्याएं स्थानीय स्तर की हैं उनका त्वरित ही निस्तारण किया जाएगा। साथ ही कुछ समस्याऐ जो मुख्यालय स्तर की हैं उनको जीएसटी काउंसिल को प्रेषित किया जाएगा ताकि उनका निदान हो सके। साथ ही आश्वासन दिया कि जिस किसी सदस्य की जीएसटी विभाग से संबंधित कोई भी समस्या हो उसका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एच.एस. चड्ढा, महासचिव मनजीत सिंह अरोड़ा, कोषाध्यक्ष घनश्याम माहेश्वरी, उपाध्यक्ष संजय कपूर जी, सुभाष मिगलानी, नीरज माहेश्वरी, संजय गुप्ता, एम.पी. सिंह भोपाराय,आशीष मिगलानी,अनुभव शर्मा आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।