स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

गोण्डा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शहीदे आजम सरदार भगत सिंह टॉमसन इंटर कॉलेज से शैक्षिक सत्र 2022- 23 का शुभारंभ किए जाने हेतु जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली जिलाधिकारी महोदय व मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान के रैली का शुभारंभ किया।इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के इंटर कॉलेज तथा परिषदीय प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सहितअन्य लोग उपस्थित रहे।