युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेले में प्रत्येक रविवार को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जाएगी विभिन्न सेवाएं
चित्रकूट : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद चित्रकूट के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन पूर्व की भांति 10 अप्रैल 2022 से प्रत्येक रविवार को किया जाएगा इस मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निम्न स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी जिसमें ओपीडी सेवाएं टीवी मलेरिया डेंगू कालाजार फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग संबंधी जानकारी एवं उपचार रक्तचाप मधुमेह मुख स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग एवं संदर्भन आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाना एवं वितरण गर्भावस्था परामर्श तथा सेवाएं संस्थागत प्रसव संबंधी जागरूकता जन्म पंजीकरण परामर्श एवं सेवाएं नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श सेवाएं पूर्व टीकाकरण परामर्श सेवाएं परिवार नियोजन संबंधी जानकारी बच्चों के डायरिया एवं निमोनिया के रोकथाम के बचाव एवं उपाय तंबाकू सेवन रोकने एवं छोड़ने के उपाय समस्त आधारभूत जांच सुविधाएं एवं पोषण अभियान का प्रचार एवं कुपोषित बच्चों का चिन्हींकरण एवं उपचार आदि कार्य किए जाएंगे।