ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण हेतु जनपद पुलिस को सघन चेकिंग के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त आदेश के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना खैराबाद उ0नि0 संजय सिंह , का0 सत्यम आदि पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त लियाकत पुत्र अनीश मोहल्ला मियां सराय थाना खैराबाद जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वही गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 01 अदद अवैध तमंचा व 01 कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 155/22 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही इसी प्रकार चलती रहेगी।
थाना खैराबाद में तमंचा व कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क