संकटा देवी मेला महोत्सव के दौरान मंदिर के सांस्कृतिक मंच पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

  युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद में मुख्य मार्ग पर स्थित माँ संकटा देवी मंदिर में चल रहे 15 दिवसीय मेला महोत्सव के दौरान मंदिर के सांस्कृतिक मंच पर श्रद्वालुभक्तों से भरे पांडाल में रात्रि आठ बजे से आरती के पश्चात् आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विभिन्न देवी-देवताओं और सामाजिक और राष्ट्रीय संदेशों से परिपूर्ण मनोहारी वेशभूषाओं में सजे-धजे बच्चों ने अपने डॉयलाग्स के साथ एक-एक कर कदम रखे तो जोरदार तालियों से दर्शकों की भारी भीड़ ने उनकी हौसला अफजाई की । और वही  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे बिसवां विधानसभा के विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में प्रेरणा का काम करते हैं। धर्म में आस्था लोगों को संस्कारवान बनाती है। अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने मंदिर प्रबंध समिति से मंदिर के विकास में सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में पधारी महमूदाबाद की उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा ने कहा कि जिस प्रकार शिव जी नृत्य के बिना अधूरे हैं वैसे ही व्यक्ति संस्कारों के बिना अधूरा है। ऐसे मंच बच्चों में संस्कारों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम में पधारे विधायक निर्मल वर्मा, एसडीएम दिव्या ओझा, सीओ रविशंकर प्रसाद का मंदिर प्रबंध समिति की संरक्षिका डा. ए मणि मिश्रा, अध्यक्ष आरके वाजपेयी, उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ मौर्य, कोषाध्यक्ष शिवदास पुरवार मेला मैनेजर अशोक नाग, आरजे वर्मा, सोनी जायसवाल, रमा कश्यप, लेखा गुप्ता, कृतार्थ मिश्र सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई बनी अक्षया मिश्रा, चंद्रगुप्त मौर्य बने ऋजुल दीक्षित को संयुक्त रूप से प्रथम, नारद बनी महिमा वाल्मीकि, पॉलिथीन बनी अपूर्वा वर्मा को द्वितीय व बंजारन बनी अंशिका शुक्ला तथा वनवासी राम के रूप में आरव जायसवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। परी के रूप में आरोही तिवारी, रानी लक्ष्मीबाई के रूप में आद्या शुक्ला, किसान के रूप में कन्हैया यादव, कृष्ण के रूप में कृष्णा सिंह तथा गांधारी के रूप में अंजली यादव को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। निर्णायक मंडल में शामिल नवनीत पांडेय व लेखा गुप्ता ने परिणामों की घोषणा की। संचालन अनूप सूरज ने किया। इस अवसर पर बिसवां के पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश वर्मा, भाजपा नेता रामकुमार वर्मा, कोतवाल क्राइम केबी सिंह, उमेश वर्मा सीपी तिवारी, ज्ञानेश मिश्र, डॉ महाराज सिंह, राजकुमार वर्मा, जयचंद वर्मा, अमरीश वर्मा सहित बड़ी संख्या में दर्शक व मंदिर प्रबंध समिति के लोग उपस्थित रहे। और मेला महोत्सव में आज संकटा देवी मंदिर परिसर में चल रहे 15 दिवसीय मेला महोत्सव में आज रात्रि सात बजे से गजानन एंड पार्टी सीतापुर द्वरा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मंदिर प्रबंध समिति की संरक्षिका डां. ए मणि मिश्रा ने दी।