ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में नवागत जिलाधिकारी अनुज प्रताप सिंह ने अफसरों की लापरवाही और उदासीनता के चलते कड़ा रुख अपनाया है। डीएम ने निरीक्षण के दौरान सरकारी कामकाजों का ब्यौरा और कागजी कार्रवाई न पूर्ण होने के चलते डीएम ने दो अधिकारियों पर कार्रवाई की। डीएम ने सहायक विकास अधिकारी कृषि रामवीर सारस्वत को निलम्बित करने और एडीओ पंचायत कसमंडा बलराम बाजपेयी का भी वेतन रोकने के साथ ही निलंबित करने के निर्देश दिए है।
और वही जनपद में तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक समस्त अधिकारी कर्मचारी अभिलेखों को दुरुस्त करने और कार्यालयों को साफ सुथरा करने में जुट गए हैं। वही डीएम के दौरे के दौरान सहायक विकास अधिकारी कृषि रामवीर सारस्वत से डीएम ने किसान सम्मान निधि की प्रगति की जानकारी ली । और ब्लॉक में कितने लाभार्थी किस्त पा चुके है। जिसकी जानकारी डीएम ने मांगी तो वह कोई रजिस्टर और मौखिक में भी जानकारी नही दे पाये ।
इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं एडीओ पंचायत कसमंडा बलराम बाजपेई के द्वारा पंचायत कार्यो की जानकारी ने देने और स्कूलों के कायाकल्प की जानकारी डीएम के समक्ष न रख पाने पर व सरकारी कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर उनका भी वेतन रोकने के साथ ही साथ निलंबित करने के निर्देश जारी किए। देर शाम जारी हुए डीएम के आदेश के बाद जिला प्रशासन के कर्मचारियों में हड़कंप मचा गया ।