जिसकी ज्योति स्वरूप में,
सत्य सनातन देख पाते है ।
जिसकी यशकीर्ति कथा,
तीनों लोकों में गाये जाते है,
वो पावन नाम श्रीराम है ।
जिसका वंदन निशदिन,
सर्वदेव महादेव करते है ।
जिसकी सेवा में तत्पर,
समस्त ऋषिगण रहते है,
वो पावन नाम श्रीराम है ।
जिसका चरित्र सरलता,
व कोमलता की खान है।
जिसकी अद्भुत सौदर्य,
माधुर्य वाणी पहचान है,
वो पावन नाम श्रीराम है ।
✍️ ज्योति नव्या श्री
रामगढ़ , झारखंड