एमएलसी भाजपा प्रत्याशी ने दर्ज की प्रचंड जीत

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

गोण्डा /बलरामपुर स्थानीय निकाय से भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह उर्फ "मंजू सिंह ने प्रचण्ड बहुमत से सदस्य विधानपरिषद निर्वाचित हुये। आज की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह को कुल 4572 मत प्राप्त हुये वही सपा प्रत्याशी भानु प्रकाश त्रिपाठी को 171 मत मिले निर्दल प्रत्याशी आनन्द स्वरूप उर्फ पप्पू यादव को 17 मत मिले मतगणना में कुल 21 मत अवैध पाये गये जिससे भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह उर्फ मंजू सिंह ने प्रचण्ड 4401 वोटों से विजयी घोषित किये गये। कुल मिलाकर एक तरफा लड़ाई में भाजपा प्रत्याशी ने बाजी मारी जीत के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह जीत जात-पात से ऊपर उठकर निर्वाचित सदस्यों द्वारा मुझ पर जो विश्वास जताया है मैं उनके मान सम्मान की लड़ाई लड़ता रहूंगा और विधानपरिषद में उनके लिए हर संभव मांग उठाता रहूंगा। इसके बाद समर्थकों का बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ जिसमें बलरामपुर सदर के विधायक पल्टूराम जी और उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने उनकेे गोण्डा आवास पर पहुंच माल्यार्पण कर मीठा खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर मेहनोन विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैया, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू , देवा नन्द गुप्ता जिला संयोजक भाजपा, राकेश तिवारी ब्लाक प्रमुख, सुधीर श्रीवास्तव, फरिंद्र गुप्ता, सूरज जयसवाल सभासद, कुलदीप सिंह प्रधान, आनन्द त्रिपाठी दद्दन आदि जिला पंचायत सदस्यगण, प्रधानगण, सभासदगण, मौजूद रहे।