फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम बिलंदा में दो दिन पूर्व अचानक गिर जाने से 60 वर्षीय वृद्ध घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। हालत ठीक न होने पर चिकित्सकों ने लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया। जिसकी लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिलंदा गांव निवासी स्व. छेद्दू का पुत्र मेवालाल दो दिन पूर्व अचानक घर में ही गिरकर घायल हो गया था। परिजनों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जहां हालत ठीक न होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जिस पर परिजन उसे कानपुर हैलट में भर्ती कराया। चौबीस घंटा इलाज के बाद जब हालत ठीक न हुई तो चिकित्सकों ने लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया। घर वाले उसे लेकर लखनऊ जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।