अग्निकांड में पीड़ित परिवार की मदद करने पहुँचे , समाजसेवी पंकज जैन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के अंतर्गत प्रभाव जैन सेवा समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी पंकज जैन  निवासी महमूदाबाद ने बीते दिन हुये भीषण अग्निकांड में पीड़ितों परिवारों को राहत सामग्री वितरित की । और  आपको बताते चलें कि पूरा मामला सीतापुर के थाना सदरपुर क्षेत्र के अंतर्गत हेलेपारा गाँव में बीते दिन घर के अंदर महिला खाना बना रही थी । तभी सिलेंडर से अचानक आग लग गई थी । और आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक घरवालों के साथ ग्रामीण दौड़े । तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था  । तथा हेलेपारा गाँव में राम कुमार पुत्र राम दुलारे की पत्नी 13 अप्रैल का दोपहर में गैस से खाना बना रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर से रिसाव होने के कारण गैस सिलेंडर में आग लग गई आग की लपटें तेज होने के कारण काफी आग बुझाने का प्रयास किया गया । लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। और  गैस सिलेंडर फटने के तेज धमाके से घर में बनी कच्ची दीवार तक ढह गई। जिसमें घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। और उपरोक्त मामले की जैसे ही सूचना समाजसेवी पंकज जैन को मिली । तो उन्होंने तत्काल राहत सामग्री वा नगद पैसे अग्निकांड पीड़ितों को स्वयं पहुंचकर वितरित किए। और वर्तमान में सत्ताधारी नेता जहां पर फोटो सेशन करवाने के साथ लंबी लंबी यात्राओं पर टहल रहे हैं । वही समाजसेवी पंकज जैन अग्निकांड पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहे है । जिससे क्षेत्र में उनकी सराहना हो की जा रही है ।