प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंत्योदय उत्थान का महत्वपूर्ण माध्यम

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आजमगढ़ : भारतीय खाद्य निगम अन्नागार(एफसीआइ गोदाम) में गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बंदना सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की सराहना की।

 कहाकि यह योजना अंत्योदय के उत्थान का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रमिकों के योगदान की भी सराहना की। एफसीआइ प्रबंधक शिवपाल यादव, मृत्युंजय राय, केके सक्सेना, बृजेश तिवारी, ईशान जौहरी, कर्मचारी व श्रमिक थे।