बहराइच । स्वच्छ भारत मिशन फेज़-2 अन्तर्गत निर्माणाधीन व्यक्तिगत शौचालयों के अवशेष लाभार्थियों को द्वितीय किश्त की धनराशि का आवंटन किये जाने के उद्देश्य से शनिवार को देर शाम कलेकट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सत्यापन सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवशेष 2561 लाभार्थियों का सत्यापन कर शीघ्र की सत्यापन आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि द्वितीय किश्त अवमुक्त की जा सके।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन फेज़-2 अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण हेतु चयनित 18996 लाभार्थियों के सापेक्ष 17227 लाभार्थियों को रू. 6000=00 प्रति लाभार्थी की दर से प्रथम किश्त का आवंटन किया गया था। चयनित लाभार्थियों को द्वितीय किश्त अवमुक्त किये जाने से पूर्व सभी स्वच्छ शौचालयों का सत्यापन कराये जाने के सम्बन्न्ध में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नियुक्त किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेटों के माध्यम से सत्यापनोंपरान्त 14666 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त अवमुक्त की जा चुकी है।
अवशेष लाभार्थियों को द्वितीय किश्त की धनराशि अवमुक्त किये जाने से पूर्व शत-प्रतिशत सत्यापन कार्य पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक के दौरान डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा सभी सम्बन्धित सत्यापन सेक्टर आफिसर्स को निर्देश दिया गया कि स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 अन्तर्गत बन रहे व्यक्तिगत शौचालयों का गुणवत्तापरक ढंग से समयबद्धता के साथ सत्यापन कार्य पूर्ण कर सत्यापन आख्या उपलब्ध कराए ताकि लाभार्थियों को शौचालय की दूसरी किश्त निर्गत किये जाने की कार्यवाही की जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, परियोजना अधिकारी डूडा संजय सिंह सहित अन्य सत्यापन सेक्टर आफिसर्स मौजूद रहे।