जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक उपस्थिति में पहाड़ी एवं राजापुर में मनाया गया थाना दिवस

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की उपस्थिति में थाना पहाड़ी एवं थाना राजापुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता युक्त निस्तारण कराया जाए । 

जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष पहाड़ी को निर्देश दिए किस जो सीज वाहन सड़क के किनारे खड़े हैं तो उसके लिए कस्बा पहाड़ी कि लेखपाल से संपर्क करके शासकीय जमीन लेकर वहां पर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने महिला शिकायत रजिस्टर एवं जन शिकायत रजिस्टर का अवलोकन कर आवेदन पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का निस्तारण समय बद्ध तरीके से गुणवत्ता युक्त कराया जाए।

थाना समाधान दिवस में  उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, तहसीलदार राम केवल त्रिपाठी, सीओ चकबंदी पहाड़ी अनंत सिंह, नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्रा ,थाना राजापुर में प्रभारी निरीक्षक राजापुर अवधेश कुमार मिश्रा एवं थाना पहाड़ी में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी  अजीत कुमार पाण्डेय तथा राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहेे।