नानपारा बस स्टैण्ड पर आयोजित हुआ यातायात जागरूकता कार्यक्रम

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बहराइच : ‘‘सुरक्षित यात्रा-सुरक्षित जीवन’’ के संकल्प के साथ 18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2022 तक आयोजित होने वाले चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन झिंगहाघाट स्थित नानपारा बस स्टैण्ड पर आयोजित कार्यशाला में मौजूद चालकों/परिचालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बहराइच ओम प्रकाश सिंह ने सभी चालकों से यातायात नियमों का पालन करने, प्रभारी यातायात निरीक्षक (पुलिस) शशिकान्त कौल द्वारा वाहनो का संचालन यातायात नियमों के अनुसार करने तथा ओवर स्पीडिंग न किये जाने के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम के अंत में एआरटीओ श्री सिंह द्वारा उपस्थित आमजनमानस को यातायात नियमों के पालन किये जाने हेतु शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर यात्रीकर अधिकारी महेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ सहायक मनन हर्ष, नानपारा बस यूनियन के पदाधिकारी मतीउल्ला व शहाब जैदी सहित अन्य सदस्य, सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।