युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
अज्ञान की तामसी को मिटाकर ,
अभिमान की चादर को हटाकर ,
किस्मत मार्ग की जननी पुस्तक
लौकिक आचरण को सिखाती है !
जिंदगी का रहस्य बताती है !
प्रेरक कर्म हिय का निर्माण कर ,
सफलता की चोटी पर बैठाकर ,
किस्मत मार्ग की जननी पुस्तक
प्राकृतिक पीड़ा से बचाती है!
आनन्द का सागर दिखाती है !
शोक मोह व भीति से निकालकर ,
जन्म मरण के सत्य से विदितकर ,
किस्मत मार्ग की जननी पुस्तक
परमगुरु सी ज्ञान बरसाती है !
अमृत की नदियों से मिलाती है !
✍️ ज्योति नव्या श्री
रामगढ़ , झारखंड