चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने की सीएमएस से शिकायत

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

सहारनपुर। एसबीडी हॉस्पिटल में आज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष बाबूराम कश्यप द्वारा सीएमएस को एक शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें उन्होंने आरोप लगाया एक डॉक्टर अपने नीचे निजी कर्मचारी रखकर लोगों को परेशान कर रहा है और हॉस्पिटल कर्मचारियों से वे निजी कर्मचारी चाय पानी मंगवाते है तथा उनसे बदसलूकी करते है।

 इस बात को लेकर सीएमएस ऑफिस में डॉक्टर वे यूनियन के जिलाध्यक्ष से काफी तीखी नोकझोंक भी हुई जिसमें बाबूराम ने आरोप यह भी लगाया कि वह कर्मचारी मरीजों से पैसे लेते हैं और अपनी दवाइयां लिखकर बाहर से लोगों से खरीद बातें हैं उन्होंने इन कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की ऐसा ना होने पर उन्होंने इंसका विरोध करने की भी बात कही उनका कहना था के इनकी मोटी तनख्वाह हैं और यह अपनी सीट पर नहीं बैठते हैं परंतु यह अपने निजी कर्मचारी रखकर उनसे काम करवाते हैं जिससे मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ होता है।