रोजेदारों ने दूसरे जुमे की नमाज अता की

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

सहारनपुर। मुकद्दस रमजान के मौके पर देशभर में दूसरे जुमे की नमाज मस्जिदों में अदा की गई और देश में खुशहाली की दुआ की गई इसी कड़ी में आज सहारनपुर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पर हजारों मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठा हुए और नमाज अदा की तथा देश वे शहर में अमनोआमान की दुआ की गई सुख शांति रहे और खुशहाली आए इसको लेकर दुआ की गई इसके पश्चात नमाज में पहुंचे लोगों द्वारा बाजारों से खरीदारी की गई तथा रोजा इफ्तारी के लिए फल व सब्जियां खरीदी गई बाजारों में रोनक का माहौल दिखा।