घर निर्माण के लिए सहायता राशि दिलवाने के नाम पर लेखपाल ने मांगी रिश्वत, राज्य मंत्री से हुई शिकायत


 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पीलीभीत में भी एक महिला द्वारा राज्य मंत्री के कार्यालय पहुंचकर लेखपाल द्वारा सहायता राशि दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत की गई। शिकायत के बाद राज मंत्री के कार्यालय प्रभारी ने पूरे मामले में जांच के बाद लेखपाल पर कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र लिखा है।

दरअसल पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दुर्जनपुर कला की रहने वाली सीमा पत्नी सुरेश ने गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार के कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपकर बताया था कि महिला अत्यंत गरीब है। परिवार का गुजर-बसर बमुश्किल करती है। महिला की माने तो बीती बरसात में उसका छप्पर पोश घर गिर गया था। उसके पास वर्तमान में रहने के लिए कोई घर नहीं है। पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ खुले में रहकर ही जीवन यापन कर रही हैं।

 हर बार क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा सर्वे कर केवल खानापूर्ति की गई। महिला का प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया गया। आज तक पीड़ित महिला को एक भी पैसे का मुआवजा नहीं मिल पाया। महिला का आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मौजा राशि दिलवाने के लिए रिश्वत की मांग की गई। 

रिश्वत ना दे पाने के कारण उसके प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत मिलने के बाद राज्य मंत्री के कार्यालय प्रभारी सुनील मिश्रा ने पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित खरे को पत्र लिखकर पूरे मामले में गंभीरता से जांच कराने के साथ लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने की बात लिखी है। इसके साथ ही महिला की आर्थिक स्थिति को देखते हुए आवास निर्माण के लिए सहायता राशि भी जारी कराने की बात राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार के कार्यालय प्रभारी ने डीएम से की है।