अग्निकाण्ड पीड़ितों को मिला समाजसेवियों का सहारा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

आराजी मलहपुरवा आगलगी मे बेघर हुए लोगों की मदद मे आगे आये समाज सेवी रामकेदार यादव व अमरजीत यादव, पीड़ितों मे बाँटे साड़ी व कम्बल 

महराजगंज आजमगढ़। कोतवाली क्षेत्र के आराजी मलहपुरवा ग्रामपंचायत के आराजी पुरैनिया में लगी आग से लगभग एक दर्जन परिवारों का सब कुछ स्वाहा हो गया जो खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। आगलगी की सूचना मिलते ही स्थानीय समाजसेवी अमरजीत यादव व देवारा विकास सेवा समिति अध्यक्ष रामकेदार यादव ने घटना स्थल पर पहुँच कर आराजी मलहपुरवा आगलगी मे बेघर हुए लोगों की मदद करने के लिए आगे आये समाज सेवी रामकेदार यादव व अमरजीत यादव, पीड़ितों मे बाँटे साड़ी व कम्बल  चद्दर आदि देकर मदद की। आपको बता दें कि देवारा विकास सेवा समिति व समाजसेवी अमरजीत यादव देवारांचल क्षेत्र के विकास के लिए लगातार संघर्षरत है। समाजसेवी अमरजीत यादव ने कहा कि मैं यथा शक्ति लोगों की हर पल मदद करता रहूंगा। इस मौके पर देवारा विकास सेवा समिति महासचिव मोहित मौर्या, रामजीत यादव प्रधान,संतोष यादव समेत कई लोग उपस्थित रहें।