ऐच्छिक ब्यूरो के प्रयाश से एक दंपति साथ साथ रहने को हुए राजी

 

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

मऊ जनपद के पुलिस अधीक्षक  सुनील कुमार घुले के निर्देशन में  ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक पुलिस लाइन में सम्पन्न हुयी। इस में कुल 16 मामले पेश हुए जिसमें 2 मामलों का निस्तारण हुआ। मन्शा यादव/रंजीत यादव के मामले में मन्शा व उसके दो बच्चों ने बताया के पति नौकरी पर रहते हैं और ससुर बच्चों को पढ़ाई व दैनिक जरुरतों को पूरी नहीं कर रहे हैं। ऐच्छिक ब्यूरो के प्रयास से पति ने पत्नि द्वारा बच्चों के जरुरत को आगे से बखूबी निभाना स्वीकार कर एक दुसरे के साथ खुशी से रहने को राजी हुये। गुलशन आया व ज़ुबैर अहमद में कोर्ट द्वारा हल को प्राथमिकता दी। 4 मामलों में एक पक्ष की हाजिरी के कारण अगली तारीख दी गयी। 10 मामलों में दोनों पक्ष अनुपस्थित रहे। अगली तारीख 01-05-2022 दी गयी है। बैठक में श्री सर्वेश दूबे व श्रीमती अर्चना उपाध्याय, महिला आरक्षी पूनम यादव मौजूद रही।