गंगा सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

फतेहपुर। विकास भवन सभागार में  मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति व गंगा सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप 2022-23 में अमृत महोत्सव उद्यान के तहत  पौध रोपित किया जाना है। जिसके अंतर्गत ग्राम सभा/ग्राम पंचायत / नगर पंचायत/म्युनिसिपल बोर्ड में 75-75 समूह में पौध रोपित किया जाना है, और सार्वजनिक स्थलों, राजकीय भूमि, सरकारी / अर्द्ध सरकारी  भवनों के परिसरो आदि  में स्थानों का चयन करते हुए गड्ढे खोदे जाए और  रिपोर्ट बनाकर उपलब्ध कराये जिससे समय से अमृत महोत्सव उद्यान के तहत पौध रोपित किया जा सके। 

पर्यावरण संरक्षण , वन एवं जलवायु परिवर्तन  में सहायक हो सके। गंगा नदी के किनारे पड़ने गॉव में स्वच्छता, साफ-सफाई के बारे जागरूक करते हुए गंगा को स्वच्छ  रखने के बारे में भी जागरूक किया जाय।जनपद में गंगा के किनारे पड़ने वाले ग्रामो में किसान भाइयों को जैविक खेती के लिए बढ़ावा दिया जाय। गंगा सुरक्षा समिति से गंगा स्वच्छता के बारे बिंदुवार चर्चा की गयी। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी श्री रामानुज त्रिपाठी, प्राशिक्षु आई0एस0/ जिला पंचायत राज अधिकारी सुश्री निधि बंसल, अपरजिलाधिकारी न्यायिक श्री धीरेन्द्र प्रताप,डीसी मनरेगा, उपनिदेशक कृषि , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य श्री शैलेन्द्र शरन सिम्पल एवं अन्य समिति के सदस्यगण व अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।