नैमिषारण्य में नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं को कोविड का कराया जा पालन , सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर के मिश्रिख में नवरात्रि के पावन पर्व पर  नैमिषारण्य में स्थित सिद्धपीठ जगत जननी मां ललिता देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता रहा है। ललिता देवी मंदिर परिषद र में कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई है । जिसके माध्यम से सभी श्रद्धालुओं की जांच करने के बाद ही मंदिर के अंदर जाने दिया जा रहा है । वही पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। तथा सीसी टीवी कैमरे के जरिये मंदिर परिषर की निगरानी की जा रही है। मंदिर परिसर को रंग-विरंगी झालरों से सजाया है । और शास्त्रों में नैमिषारण्य को आस्था का केंद्र बिंदु माना गया है । यहाँ अट्ठासी हजार ऋषि मुनियों ने तपस्या की थी । वहीं इस देव भूमि पर तैतीस कोटि देवी देवताओं का वास बताया जाता है । वही मिश्रिख मे आयोजित संस्कृति परंपरा को बरकरार रखने के लिए चैत्र शुक्ल  प्रतिपदा को हिंदू नववर्ष मनाया गया। जिसमें माता रानी की आरती करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें शिव शंकर राजवंशी मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा ने अंग वस्त्र भेंट करके सभी का स्वागत किया गया ।उसके पश्चात टीका-बंदन,कलावा बांधकर प्रसाद वितरण किया । जिसमें ,संदीप कश्यप,सूरज सिंह, लकी कश्यप, शिवांग त्रिपाठी, मुकेश वर्मा, चंदन मिश्रा,निर्मल मिश्र  धीर्यव्रत  राष्ट्रीय स्वयंसेवक, करन कुमार (गोलू), अभिषेक कठेरिया, जितेन्द्र लाला, शिव पूजन आदि आम जनो ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।