युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चित्रकूट । मानिकपुर क्षेत्र में संचालित भारत माता अभ्युदय बाल संस्कार केंद्रों में पढ़ने वाले नौनिहालो की मताओ को पारस जनकल्याण संस्था की पारसरानी शिवहरे की तरफ से साड़ियां वितरित की गई है। वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल भाई प्रेरणा और माध्यम से पाठा में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आदिवासी समाज की ऐसी जरूरत मंद माताओं को साड़ियां वितरित की गई है जो अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिये स्कूल भेजती है।
पारस कल्याण जनसंस्थान की अध्यक्ष पारस रानी शिवहरे इन जरूरतमंदो के बीच समय समय पर खुशिया बाटती रहती है। जिसके क्रम में मंगलवार को वरिष्ठ समाज सेवी व बुंदेलखंड के गांधी कहे जाने वाले गोपाल भाई के मार्गदर्शन में मानिकपुर के भारत माता बाल अभ्युदय संस्कार के झरी, भेड़ा, नेरुवा, बंधा भीतर में संचालित केंद्रों में पढ़ने वाले आदिवासी समाज के बच्चों की माताओं को साड़ियां वितरित की गई जिनको पाकर महिलाओ के चेहरे खिल उठे।
मंगलवार को वरिष्ठ समाज सेवी गोपाल भाई के मार्गदर्शन में भारत माता बाल अभ्युदय संस्कार केंद्र झरी में साडियो का वितरण किया गया उसके बाद अमचूर नेरुवा और भेडा में संचालित केंद्रों में महिलाओं को साड़ियों का उपहार दिया गया और उसके बाद बंधा भीतर और ददरी में भी साड़ियों का वितरण किया गया जहां गोपाल भाई ने सभी महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जो माताएं अपने बच्चों को शिक्षा के लिए भेजेगी उनको ऐसे उपहार आते रहेंगे।
उन्होंने साड़ियां पाने वाली महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि यह चिंता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर बड़ा अफसर बनाने वाली पारसरानी शिवहरे जी ने की है । उनकी इस पवित्र भावना को लेकर आप लोगो तक उनका यह उपहार भेजा गया है। उन्होंने कहा आगे भी ऐसी माताओं और बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा जो बच्चों को शिक्षित करने में अपना सहयोग देती रहेगी।