आदर्श बजरंग इंटर कालेज में मंडलीय शिक्षा निदेशक ने की गोष्ठी

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

बांदा। शहर के आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन संबंधी उप प्रधान परीक्षक व परीक्षकों की बैठक आहूत की गई। चित्रकूटधाम मंडल के उप शिक्षा निदेशक मंशाराम ने माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के निर्देशानुसार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन करने में परीक्षार्थियों के हितों को दृष्टिगत उनके द्वारा प्रश्नों के उत्तर के आधार पर अंक प्रदान किए जाने व कोविड-19 के कारण निर्धारित पाठ्यक्रम से अतिरिक्त त्रुटिपूर्ण प्रश्नों में थोड़ा कम किया जाने की जानकारी विस्तार से दी। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह ने परीक्षा का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों से कहा कि मूल्यांकन कार्य महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें सभी शिक्षकों की उपस्थिति, सहभागिता अनिवार्य है। 

मूल्यांकन कार्य परिषद के नियमों के अनुरूप शिक्षक करें। परीक्षक भली-भांति उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन करते समय खंडव उनके अंकों को प्रदान कर मिलान कर ही ओएमआर शीट पर अंकित करें। कोई भी प्रश्न बिना जांचे न रह जाए जिससे परीक्षार्थी की क्षति हो। उप नियंत्रक मेजर मिथिलेश कुमार पांडेय ने शिक्षकों को निर्धारित समय में उपस्थित होकर मूल्यांकन कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा। प्रत्येक उपप्रधान परीक्षकों को आदर्श कॉपियों का मूल्यांकन करने, परिषद के निर्देशों को कड़ाई से पालन करने के लिए कहा। इस संबंध में उपस्थित परीक्षकों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। इस अवसर पर उप नियंत्रक नियंत्रक मंगल प्रसाद व विभिन्न विद्यालयों से आए हुए उप प्रधान परीक्षक व परीक्षक उपस्थित रहे।