बॉलीवुड फिल्म नो एंट्री जब रिलीज हुई थी तो दर्शको ने इस फिल्म का खुले दिल से स्वागत किया और फिल्म सुपर हिट हो गयी। जिसके बाद इस फिल्म के सीक्वल को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी लेकिन कई सालो की अटकलों के बाद अब आखिरकार फिल्म नो एंट्री के सीक्वल की ऑफिसियल अनाउंसमेंट भी हो गई है। साल 2005 में आई फिल्म नो एंट्री के सीक्वल को लेकर अब एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। नो एंट्री सीक्वल में पहले पार्ट की पूरी कास्ट नजर आने वाली है। सलमान खान, फरदीन खान और अनिल कपूर समेत बाकी सितारे जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर देंगे। फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने यह साफ कर दिया है कि नो एंट्री के सीक्वल में सलमान, फरदीन खान और अनिल कपूर मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं।
हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि फिल्म में अभिनेताओं के साथ वही अभिनेत्रियां होंगी या फिर फीमेल कास्ट बदल दी जाएगी। मीडिया से बातचीत के दौरान अनीस बज्मी ने खुलासा किया है कि सलमान खान इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी सीरियस हैं और जल्द से जल्द इसकी शूटिंग भी शुरू करना चाहते हैं। अनीस बज्मी ने कहा, फिल्म की शूटिंग हम लोग जल्द ही शुरू करने वाले हैं। मैं सलमान भाई से चार से पांच बार मिल चुका है और बोल दिया है कि जल्दी ही शुरू करनी है फिल्म। वह काफी सीरियस हैं और हम इसकी शुरुआत जल्द ही करेंगे।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे भी किए गए कि सलमान खान और बोनी कपूर के बीच संबंध कुछ सही नहीं हैं और ऐसे में नो एंट्री के सीक्वल का बन पाना मुश्किल है। खैर खुद बोनी कपूर इस बारे में बात कर चुके हैं और वह इस ओर इशारा दे चुके हैं कि जब भी सलमान खान का अप्रूवल मिलेगा तो इस पर काम शुरू हो जाएगा क्योंकि उनके बिना फिल्म बन ही नहीं सकती है। लेकिन अब तो कन्फर्म हो गया है कि नो एंट्री का सीक्वल जल्द ही ऑडियंस को एक बार फिर गुदगुदाने आ रहा है। तो अब देखना ये होगा कि नो एंट्री का सीक्वल क्या कमाल करता है।