सहारनपुर। पटेल नगर स्टेट श्री साईं पादुका सेवा परिवार के संस्थापक रवि बख्शी के निवास पर चौत्र नवरात्रि के महा अष्टमी के दिन देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी का पूजन अर्चना की गई इस पावन अवसर पर 4 साल से 11 साल तक की कन्याओं का पूजन श्रद्धा भाव से किया गया साथ में चार लांगुरिया (छोटे लड़के) को भी पूरी हलवा चने का प्रसाद खिलाया गया ! इसके बाद कन्याओं को तिलक करके हाथ में मौली बांधकर गिफ्ट दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया गया! साईं निष्ठ रवि बख्शी ने कहा नवरात्रि में कन्या पूजन से मां दुर्गा प्रसन्न होती है और भक्तों के घर में सुख समृद्धि का आशीर्वाद आकर भी देती है और सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करती है।
श्रद्धा भाव से किया गया कन्या पूजन
• युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क