जिलाधिकारी ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा सकुशल पारदर्शी एवं नकल विहीन संपन्न कराने हेतु किया भ्रमण

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

चित्रकूट । जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल के कुशल नेतृत्व में जनपद में संचालित हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा सकुशल पारदर्शी एवं नकल विहीन संपन्न हुई, जिलाधिकारी ने आज प्रथम पाली इंटरमीडिएट परीक्षा का भ्रमण कर  हनुमत इंटर कॉलेज नांदी तौरा,  हरि मोहन सिंह इंटर कॉलेज बछरन एवं स्वर्गीय  नाथूराम चंदेल संकट मोचन इंटर कॉलेज बछरन का औचक निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरे एवं कक्षवार परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।