-ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर पूर्वांचल के निदेशक ने खड़े होकर कराई मरम्मत
-24 घंटे के अन्दर खराबी दूर होने से दर्जन भर गांवों को मिल गयी राहत
मऊ जनपद में: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने जिले के जनक रहे स्व.कल्पनाथ राय के उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर को मौके पर ही दुरुस्त कराया। शर्मा के निर्देश पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक शेष कुमार बघेल ने सेमरी जमालपुर उपकेंद्र पर खड़े रहकर मरम्मत कराई। 24 घंटे के अंदर ही खराबी दूर होने से भीषण गर्मी में बिजली न होने का दंश झेल रहे दर्जन भर से अधिक गांवों के लोगों को राहत मिली।
कल्पनाथ राय ने घोसी तहसील के अपने गांव सेमरी जमालपुर में 33/11 विद्युत उपकेन्द्र बनवाया था। इससे सेमरी जमालपुर समेत लगभग तीन दर्जन गावों को बिजली की आपूर्ति की जाती है। उपकेंद्र पर पांच एमवीए व सात एमवीए के दो ट्रांसफार्मर हैं। अत्यधिक ताप व लोड के कारण पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर सोमवार की शाम करीब 4 बजे जल गया। इससे दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। भीषण गर्मी में आपूर्ति ठप होने पर लोग आक्रोशित हो गये।
ग्रामीण बबलू राय, अरुण राय, डब्बू राय समेत दर्जनों लोग गुस्से में उपकेंद्र पर जा पहुंचे। वहां ट्रांसफार्मर जलने की बात कर्मचारियों ने बताई तो युवाओं ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को काल किया। उसने ट्रांसफार्मर को ठीक कराने का अनुरोध किया। मामला कल्पनाथ राय के गांव के उपकेंद्र का जुड़ा होने के नाते मंत्री ने इसे काफी गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर पावर कारपोरेशन वाराणसी मण्डल के निदेशक शेष कुमार बघेल अधिकारियों की टीम के साथ मंगलवार की सुबह सेमरी जमालपुर उपकेन्द्र पर पहुंच गये।
मौके पर मैकेनिकों की टीम दुरुस्त करने में जुट गई। इसका परिणाम यह हुआ कि मंगलवार की दोपहर तक मरम्मत कर जले हुए ट्रांसफार्मर को दुरुस्त कर दिया गया। बघेल ने कहा कि विभाग की टीम की मेहनत की वजह से मौके पर ही मरम्मत कर ट्रांसफार्मर ठीक करने से 12 लाख रुपये की राजस्व की बचत हुई है। ट्रांसफार्मर दुरुस्त कराने बघेल के साथ अधीक्षण अभियंता एसके सरोज, अधिशासी अभियंता गुलाब, एसडीओ कुबेरलाल, सहायक अभियंता मीटर कृष्णा यादव, अवर अभियंता मनोज कुमार व अश्वनी कुमार भी मौके पर मौजूद रहे।