बांदा। खप्टिहाकला में चल रहे श्रीराम महायज्ञ के तीसरे दिन निशुल्क पांच दर्जन ब्राह्मण बालकों का यज्ञोपवीत श्रेष्ठ आचार्यों के द्वारा किया गया। बांदा, हमीरपुर ,फतेहपुर, औरैया, गोरखपुर, कानपुर समेत एक दर्जन जनपदों से आए 5 दर्जन ब्राह्मण बालकों का निश्शुल्क यज्ञोपवीत संस्कार किया गया।यज्ञ आचार्य पंडित भगवती प्रसाद शुक्ला कानपुर की अगुवाई में आधा दर्जन यज्ञाचार्यों में राम जी द्विवेदी कानपुर, आचार्य श्रवण शास्त्री कानपुर, हरिनारायण शास्त्री, आचार्य नीरज मिश्रा,आचार्य राजनारायण तिवारी, आचार्य हरिशंकर तिवारी आदि ने ब्राह्मण बालकों को नौकुंडीय यज्ञ वेदी में बैठाकर विधि विधान से यज्ञोपवीत संस्कार कराया।
तत्पश्चात ब्राह्मण बालकों की माताओं से रिक्शा दान कराते हुए भिक्षाम देहि का उच्चारण होने से पूरा पंडाल गुंजायमान हुआ। ब्राह्मण बालकों ने यज्ञ विधि से लेकर भूरा बाबा मंदिर और पाथा दाई मंदिर में पैदल जाकर भिक्षा मांगी। वही ब्रह्मवर्त पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी मुनीषाश्रम जी महाराज ने ब्राह्मण बालकों को आशीर्वाद देकर सदमार्ग पर चलने की नसीहत दी। इस दौरान राजा तिवारी, मोहित तिवारी,हिम्मत सिंह, नीरज सिंह ,नरेश सिंह,रज्जन शास्त्री, विकास द्विवेदी, राष्ट्रीय धर्माचार्य की उपाधि से सम्मानित वीरेंद्र मधुर महाराज कानपुर आदि मौजूद रहे।