क्रांतिकारियों की याद में दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

फतेहपुर। जनपद फतेहपुर के तहसील बिन्दकी अंतर्गत विकास खंड खजुहा के बावनी इमली में आज ही के दिन 28 अप्रैल 1858 को इमली के पेड़ पर 52 क्रांतिकारियों को फांसी दी गयी थी जिसे आज हम शहीदी दिवस के रूप में मनाते है । जनपद फतेहपुर में दिन वृहस्पतिवार को श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी, मा0 मंत्री महिला एवं बाल विकास भारत सरकार विकास खंड तेलियानी के आदमपुर गंगा घाट में शहीद 52 क्रांतिकारियों की याद में 52 दीप जलाकर माँ गंगा में दीपदान करके वीर अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि दी ।

मा0  मंत्री महिला एवं बाल विकास भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति, मा0 राज्यमंत्री, उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, मा0 विधायक बिन्दकी श्री जय कुमार सिंह जैकी, मा0 विधायक जहानाबाद श्री राजेन्द्र सिंह पटेल, मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आशीष मिश्रा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिनेश बाजपेयी, जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश व अन्य मा0 भाजपा के पदाधिकारियो ने पूरी विधि विधान के साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मे गंगा आरती की ।