आईपीएल 2022 में आज शनिवार 16 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबला खेला जाना है। दिन के पहले मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मुंबई इंडियंस को इस सीजन में शुरुआती पांचों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और टीम अगर आज भी हार जाती है तो प्लेऑफ के लिए आगे की उसकी राह काफी मुश्किल हो जाएगी। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को ऐसा नहीं लगता है। अख्तर ने भविष्यवाणी की है कि मुंबई इंडियंस की टीम आज लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर टूर्नामेंट में विजयी वापसी करेगी। पांच मैचों के बाद भी मुंबई की टीम अंकतालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है और टीम को अभी भी पहली जीत की तलाश है।
रावलपिंडी के नाम से मशहूर अख्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा के 'एसके मैच की बात' शो में कहा, 'मुंबई इंडियंस टीम जब तक शुरू में चार-पांच मैच हार ना जाएं तब तक जागती नहीं हैं। मैं भविष्यवाणी करता हूं कि मुंबई इंडियंस की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा देगी। ये एक ऐसी टीम है जो पीछे से आकर वापसी करती है। पिछले कई आईपीएल सीजन इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। मेरी भविष्यवाणी ये है कि मुंबई इंडियंस की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। मेरा मानना है कि मैनेजमेंट काफी शानदार है और ये अंत तक संघर्ष करेंगे।'
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ ने उसके बाद लय हासिल करते हुए लगातार तीन मुकाबले जीते हैं। हालांकि टीम को अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और उसकी उसकी कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।