इनामिया अभियुक्त एक अदद अवैध देशी तमन्चा के साथ गिरफ्तार

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

 बलरामपुर : पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला  अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व मे बृहस्पतिवार की रात मय टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर दर्ज कई पंजीकृत मुकदमो में वांछित अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र मेहीलाल निवासी ग्राम चीती थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर को वहद ग्राम चमरुपुर में नहर पर बनी सायफन पर पुलिस मुठभेड़ में हुई जिसमें बलरामपुर जिला के टाप-10 अपराधी के बाये पैर मे गोली लगी जिसे इलाज के सीएचसी उतरौला भेजा गया। इस बदमाश के विरुद्ध एक दर्जन से ऊपर मुकदमे पंजीकृत तथा कई थाने से वाछिंत चला रहा था।अभियुक्त को गिरफ्तार कर व अभियुक्त के कब्जे एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद फायर शुदा कारतूस 315 बरामद कर अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह, उ0नि0 शम्भू सिंह, उ0नि0 गौरव सिंह तोमर, का0 योगेश पासवान, का0 सुशील पाण्डेय,का0 मुकेश चौधरी,का0 मिथलेश मौर्या, का0 धर्मेन्द्र मौजूद रहे।