मऊ जिले में अंतर्जनपदीय 9 शातिर बदमाशों को पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल सहित असलहा के साथ किया गिरफ्तार

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

मऊ जनपद के पुलिस अधीक्षक  सुशील कुमार घुले के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के पर्वेक्षण में स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की तीन मोटर साईकिलो पर सवार 09 अपराधी मोहम्दाबाद गोहना की तरफ से शहर की तरफ आ रहे है तथा किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में निकते है इस सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी व कोतवाली पुलिस द्वारा तालीमुद्दीन इण्टर कालेज के पास घेराबंदी कर उन्हें दिनांक 20.04.2022 रात्रि करीब 23.05 बजे रोकने का प्रयास किया गया जिस पर सामने से आ रहे तीन मोटर साईकित पर सवार 09 अपराधियों द्वारा पुलिस पार्टी को निशाना बनाते हुए पुलिस के ऊपर असलहों से फापर करने लगे पुलिस द्वारा तत्कात सतर्कता बरतते हुए एवं अपनी सुरक्षा करते हुर सिखलाये हुए तरीको से घेराबंदी कर मौके पर ही तीन मोटर साईकिल सहित सभी 09 अपराधियों को पकड़ लिया गया तथा उनकी तलाशी ली गयी तो तलाशी में एक अदद पिस्टल 32 बोर व दो जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर व एक अदद तमंचा 32 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व दो अदद तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर एक अदद तमंचा 303 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर व एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ सभी अभियुक्तगणों से अलग-अलग तथा एक साथ कढ़ाई से पूछताछ किया गया तो सभी ने स्वीकार किया कि हम लोग लूटपाट के नियत से निकले थे रात्रि में सून सान जगहो पर कोई मिलता है तो उनको असलहा दिखाकर लूट पाट कर लेते है यही हम लोगो का पेशा है।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों के विरुद्ध धाना कोतवाली नगर जनपद मऊ (1) मु०अ०स० 190/2022 धारा 411,307,414,420 आईपीसी

(2) मु०अ०सं० 191/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट

(3) मु०अ०सं० 192/2022 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट

(4) मु0अ0सं0 193/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

(5) मु०अ०सं० 194/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

(6) मु०अ०सं० 195/2022 धारा 3/25 आर्म्स

(7) मु०अ०सं० 196/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

 नाम पता अभियुक्तगण

1- अनिल यादव पुत्र राम दरश यादव निवासी रोशनगंज थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 2. मो० सईद खान पुत्र कशरत अली निवासी पुठ्ठी इब्राहिमपुर थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर

3- मो० आसिफ पुत्र खलील अहमद निवासी सुल्तानपुर दोस्त थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद 6. मोनू साहनी पुत्र श्रीराम साहनी निवासी बनकटा बुजुर्ग थाना राजे सुल्तान पुर जनपद अम्बेडकर नगर 7

4- राहुत गोड पुत्र राजेन्द्र गोड निवासी बड़की पड़ोती थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर 5. भाना नोना पुत्र कल्लन नोना निवासी महला मेघपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़

पिन्टू नोना पुत्र नन्दू नोना निवासी सोहराभार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष 8- प्रदीप यादव पुत्र सत्य नरायण यादव निवासी महला थाना रोनापार जनपद आजमगढ़ 9. राम लखन यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी परसिया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़