कोपागंज मऊ: कोपागंज क्षेत्र के ग्रामसभा फिरोजपुर के राजस्व ग्राम कनियारीपुर में आग लगने के कारण 4 बीघा गेंहू की खड़ी फसल जल कर खाक हो गई ।आग लगने के कारणों का पता नही लग सका लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नगीना यादव के खेत मे लगी आग बढ़ते हुए कई लोगों के खेतों में पहुँच गयी,जिससे 4 बीघा गेहू की फसल जलकर स्वाहा हो गयी वही आग की लपटें इतनी तेज थी की 10 बीघा तक डंठल तक मे आग फैल गई।लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी,मौके पर देर से पहुँची दमकल ने ने आग बुझाई। आग लगने से नगीना यादव पुत्र स्व तूफानी यादव, कलावती पत्नी जगदीश जो बृजबिहारी सिंह के खेत में बट्टादारि पर खेती करते थे। जिनका भारी नुकसान हुआ है। लोगों ने सरकार से सहयोग दिलाने की मांग की है।
कनियारीपुर में आग ने लीला 4 बीघा गेंहू की फसल
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क