सहारनपुर। थाना बेहट पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 300 नशीली गोलियां बरामद की है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। एसएसपी आकाश तोमर अपराधो की रोकथाम व वाँछित,वारण्टी,मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बेहट के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय थाना बेहट के कुशल नेतृत्व में थाना बेहट पुलिस द्वारा आज मुर्तजापुर पुलिया के पास से अभियुक्त मुर्सलीन पुत्र जरीफ नि. मौ0 कस्सावान कस्बा व थाना बेहट जिला सहारनपुर’ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 300 प्रतिबंधित नशीली गोली (एल्प्राजोल) बरामद हुई, जिसके सम्बन्ध मे थाना बेहट पर मु0अ0सं0 166/22 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को मान्य न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नशा तस्कर गिरफ्तार 300 नशीली गोलियां बरामद
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क