इस साल के ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार केजीएफ 2 आखिरकार बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी हैं और रिलीज के बाद ये फिल्म जमकर तारीफे और सुर्खियां भी बटोर रही हैं। दरसअल कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चौप्टर 2 रिलीज के बाद जमकर चर्चा का विषय बानी हुई हैं। वही केजीएफ चौप्टर 1 साल 2018 में 21 दिसंबर को रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। और फिल्म सुपरहिट साबित हुई। और आपको बता दे की यह सबसे जल्दी 50 करोड़ रुपये कमाने वाली कन्नड़ फिल्म भी बनी थी। साथ ही यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली कन्नड़ फिल्म भी बनी जिसने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। वही इस फिल्म ने ऐसा रोमांच पैदा किया था कि पहले चौप्टर के बाद से ही दूसरे चौप्टर की डिमांड होने लगी थी। और अब मेकर्स ने फाइनली फैंस की डिमांड पूरी कर दी है। दुनियाभर में 10 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर केजीएफ चौप्टर 2 देखी जा रही है। और केवल हिंदी में 4400 से ज्यादा स्क्रीन्स पर दर्शक इस फिल्म को देखेंगे।
केजीएफ 2 में हुई नए स्टारकास्ट की एंट्री
वही केजीएफ के पहले पार्ट में एक्टर यश, तमन्ना भाटिया और अनंत नाग नजर आए थे। वहीं इसके सेकंड पार्ट में अब यश के अलावा एक्टर संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज नजर आए हैं। केजीएफ में यश एक बार फिर रॉकी भाई के रोल में दिखाई दिए तो वहीं संजय दत्त इस फिल्म में अधीरा का किरदार निभाते हुए नजर आए। अधीरा सूर्यवर्धन का भाई है जिसका सपना है कोलार गोल्ड माइन पर राज करने का।
कैसी है फिल्म की कहानी
वही केजीएफ चौप्टर 2 की कहानी वहीं से शुरू होती हैं जहां इस फिल्म का पहला भाग खत्म हुआ। रॉकी काफी बड़ा भी हो गया है और समझदार भी। उसका सपना है कि वह सोने के व्यापार पर राज करे और इसी काम में वह अग्रसर भी है। कहानी में जैसा कि अभिनेता यश के किरदार रॉकी ने अपनी मरती हुई मां से वादा किया था कि वह गरीबी में अपना दम नहीं तोड़ेगा। दूसरे भाग में भी वह अपना वादा पूरा करता दिख रहा हैं। वही संजय दत्त फिल्म में मुख्य खलनायक अधीरा के किरदार में नजर आएंगे। वहीं अभिनेत्री रवीना टंडन रॉकी के प्यार के किरदार में नजर आएंगी। रॉकी अपने दुश्मनों का खात्मा कर उन्हें सबक सिखाने की कोशिश करेगी लेकिन इस काम में उसका प्यार बाधा बनेगा। यश की फिल्म शुरू से अंत तक एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है। फिल्म से जो दर्शकों की उम्मीद थी फिल्म उसे पूरा करती भी दिख रही है, ये एक किंग साइज एंटरटेनर है। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित यह फिल्म दर्शकों को बांधे रखती है और आगे क्या होगा, इसकी उत्सुकता बनी रहती है। वही फिल्म का क्लाइमैक्स तो इतना जबरदस्त हैं की दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
अभिनेताओं ने की शानदार एक्टिंग
वही अब तो यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की यह फिल्म यश की अब तक की सबसे शानदार फिल्म है। यश स्क्रीन पर इतने दमदार और प्रभावशाली लगे हैं कि उनके आगे सब फीके लगते हैं। उनका अभिनय और स्टाइल जबरदस्त रहा। वही अधीरा के नकारात्मक किरदार में संजय दत्त ने अपना बेस्ट दिया है। वह एक दमदार विलेन की भूमिका को बखूबी निभाएं हैं। बाकी कलाकारों ने भी अपने अभिनय से किरदारों में जान फूंकी है।
कितनी हो सकती हैं पहले दिन की कमाई
वही केजीएफ चौप्टर 2 की एडवांस बुकिंग के जरिए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले दिन ही फिल्म का कलेक्शन 40 करोड़ से अधिक रह सकता है। वेल आप भी अगर मूवी देखने जाने का प्लान कर रहे हैं। तो आप सुपरस्टार यश की केजीएफ 2 जाके देख सकते हैं।