राजस्थान रॉयल्स ने हर्षल पटेल के रूप में आरसीबी का आखिरी विकेट झटका, कैच रियान पराग ने लिया था और विकेट गया था कुलदीप सेन के खाते में। हर्षल के आउट होते ही आरसीबी की टीम 115 रनों पर सिमट गई। हर्षल ने 11 गेंद पर आठ रन बनाए। जब मैच खत्म हुआ और हर्षल और हेजलवुड ड्रेसिंग रूम की ओर लौटने लगे, तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने दोनों से हाथ मिलाया।
हर्षल पटेल ने इस दौरान बाकी सभी खिलाड़ियों से तो हाथ मिलाया, लेकिन रियान पराग ने जब हाथ बढ़ाया, तो वह उन्हें नजरअंदाज करके आगे बढ़ गए। जिसके बाद रियान पराग ने पीछे मुड़कर देखा भी, लेकिन हर्षल आगे निकल गए। आईपीएल अपनी खेलभावना के लिए जाना जाता है। मैच के दौरान भले ही खिलाड़ी भिड़ें, लेकिन मैच खत्म होते ही सब आपस में बातचीत करते नजर आते हैं। फैन्स ने इस हरकत के लिए हर्षल पटेल को आड़े हाथों लिया है।