टीवी अभिनेत्री छवि मित्तल इन दिनों थोड़े मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। दरअसल, 25 अप्रैल को एक्ट्रेस की ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने फैंस संग एक पोस्ट साझा कर अपना दर्द बयां किया था। साथ ही उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा भी किया। इन दिनों एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें, छवि की शादी मोहित हुसैन संग 17 साल पहले 29 अप्रैल को हुई थी। आज इस कपल की शादी की सालगिरह है। ऐसे में इस स्पेशल दिन छवि ने बेहद इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इन दिनों एक्ट्रेस हॉस्पिटल में है इस वजह से वो अपनी शादी की 17वीं सालगिरह अस्पताल में मनाने को मजबूर हैं। ऐसे में इस खास मौके पर छवि ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पति मोहित हुसैन संग दो बेहद प्यारी तस्वीरें साझा कर बीते दिनों को याद किया है। साथ ही फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा-डियर मोहित हुसैन जब आपने मेरे पापा से शादी के लिए मेरा हाथ मांगा था तो उन्होंने आपको चेताया था कि मैं बार-बार बीमार पड़ जाती हूं। उनका मतलब रेगुलर फ्लू से था, लेकिन क्या आपने कल्पना भी थी कि मुझे कैंसर जैसी भयानक बीमारी का सामना करना पड़ सकता है?
अपनी इसी पोस्ट में छवि मित्तल आगे लिखती हैं, अगर आपको इसका रिग्रेट है तो भी मैं आपको सौ बार अपने लाइफ पार्टनर के रूप में चुनना पसंद करूंगी क्योंकि जिस तरह से आप मेरा ख्याल रखते हैं, मुझे नहीं लगता कि कोई और रख सकता है। आज अपने साथ के 17 बरस हम हॉस्पिटल में मना रहे हैं, बॉन्डिंग और मजबूत हो रही है वहीं मेरा दर्द भी कम हो रहा है। अब आप मेरी ताकत और कमजोरी सब जानते हैं, तो क्या अगले 17 साल के लिए भी आपका हाथ मांग सकती हूं ? क्या कहते हैं ? आई लव यू, हैप्पी एनीवर्सरी’।
छवि मित्तल के इस दिल छू लेने वाले पोस्ट को साझा करने के बाद अब फैंस और सेलेब्स छवि और मोहित को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दे ही रहे हैं। इन सबके अलावा मोहित हुसैन ने भी खुद अपनी बीवी के पोस्ट पर लिखा ‘बीमारी और सेहत में मौत ही हमे अलग करती है!! और मेरा जवाब है हां। हैप्पी एनीवर्सरी बेबी..हमेशा प्यार। बताते चले, छवि मित्तल साल 2005 में टीवी डायरेक्टर मोहित हुसैन के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। इन दोनों स्टार की मैरिड लाइफ बेहद खुशहाल है और इनके दो बच्चे एक बेटा-बेटी भी हैं। वैसे छवि को तुम्हारी दिशा, बंदिनी, कृष्ण दासी नागिन जैसे धारावाहिक में काम करने के लिए जाना जाता है।