विवाहिता को जिंदा जलाने का मामला, पुलिस ने पति सहित 13 के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

पीलीभीत। समझौते के बाद फिर से ससुराल पहुंची विवाहिता को ससुरालियों ने कैरोसीन डालकर उसको जलाने का प्रयास किया।बमुश्किल विवाहिता ने भागकर अपनी जान बचाई थी। पीडित महिला ने परिजनों के साथ कोतवाली पहुचकर पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने शुक्रवार को पति सहित 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी जयवीर ने अपनी पुत्री डॉली की शादी पूरनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेम शंकर के साथ की थी। 

शादी में उसने सामर्थ के अनुसार दहेज दिया था। पीड़ित ने बताया कि शादी के बाद से ही सुसराली उसके साथ आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। कई बार उसको घर से भी निकाल जा चुका है। होली पर समझौते होने के बाद मारपीट न करने की बात कहेकर वह अपनी ससुराल पहुंची। आरोप है कि दोबारा फिर ससुराल पहुंचने पर सुसरालियों का जुर्म इतना बढ़ गया कि मारपीट व प्रताड़ित करने के अलावा उसको भूखा प्यासा भी रखा जाने लगा। आरोप है कि उसकी ससुराल पक्ष के लोग उसको आए दिन तमंचा दिखाकर डराते धमकाते हैं।

 ससुरालियों ने एक राय होकर विवाहिता को कमरे में बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। और उसपर डीजल डालकर जलाने का भी प्रयास किया था। पीडित किसी तरह से बंधन मुक्त होकर विवाहिता ने अपनी जान बचाई।शोर-शराबा करने पर कई लोग मौके पर पहुंच गए। सुसरालियों ने उसको घर से निकाल दिया। दोबारा घर वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी।

 महिला ने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। कोतवाली पुलिस ने आज शुक्रवार को नौगवां निवासी प्रेम किशोर, अमित, रामवेटी,शिव शंकर,मनु,सुरभि विनीता,संतोष,धर्मपाल,नन्ही देवी, जनका देवी,प्रियंका,राजेश्वरी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाल अशोक पाल ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है जल्द ही गिरफ्तार कर उनको जेल भेजा जाएगा।