लाउडस्पीकर मामले में 118 धर्म स्थलों को दी गई नोटिस

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

मऊ जनपद में शासन के आदेश पर जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र तहसील सदर में बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकर हटाने तथा मानक से अधिक आवाज बजाने पर लाउड स्पीकर की आवाज कम करने हेतु नगर क्षेत्र में सघन अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 12 लाउडस्पीकर को हटाया गया 75 लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई तथा 118 धार्मिक स्थलों को नोटिस दी गई आले हदीस मस्जिद डोमनपुरा कसारी थाना दक्षिण टोला मऊ पर लगे लाउडस्पीकर को शांतिपूर्वक हटवाया गया।