थाना संदना,नैमिषारण्य व रामकोट पुलिस द्वारा 04 वांछित/वारंटी गिरफ्तार

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में  वांछित/वारंटियों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में थाना संदना,नैमिषारण्य व रामकोट पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों से 04 वांछित/वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसमें थाना संदना पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार थाना संदना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मा0 न्यायालय में प्रचलित मु0अ0सं0 143/13 में  वारण्टी अमर सिंह पुत्र सतनू निवासी रामगढ़ थाना संदना सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 

तथा थाना नैमिषारण्य पुलिस द्वारा 02 वांछित गिरफ्तारः- थाना नैमिषारण्य पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 090/2022 धारा 306 भादवि में वांछित बृजकिशोर उर्फ किसान पुत्र छबिनाथ निवासी बिनौरा थाना नैमिषारण्य सीतापुर 2.मु0अ0सं0 091/22 धारा 304/504 भादवि में वांछित बबलू पुत्र कलेक्टर निवासी मोहद्दीपुर थाना नैमिषारण्य को एक अदद अवैध तमंचा व एक कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया बरामद अवैध शस्त्र के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 092/22 धारा 25(1-B)आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। और थाना रामकोट पुलिस द्वारा 01 वांछित गिरफ्तार- रामकोट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 179/2022 धारा 306 भादवि में वांछित सूबेदार पुत्र भिखारी निवासी ग्राम अहाता कप्तान थाना रामकोट सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।