त्रि-दिवसीय सामूहिक वर्षीतप पारणा महोत्सव 01 मई से

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

तपस्वी वरघोड़ा 2 मई व पारणा समारोह 03 मई को

बाड़मेर ।तप, त्याग और धर्म की धन्य-धरा थार नगरी बाड़मेर में जैन साधर्मिक वर्षीतप समिति, बाड़मेर की ओर से वर्षीतप के आराधकों के पारणों को लेकर आगामी 01 मई से 03 मई तक त्रि-दिवसीय भव्य व विराट स्तर पर सामूहिक वर्षीतप पारणा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । त्रि-दिवसीय महोत्सव के तमाम कार्यक्रमों व अनुष्ठानों का मंगल आगाज 01 मई को चतुर्विघ संघ की उपस्थिति में साधु-साध्वी भगवन्तों के मांगलिक प्रवचन से होगा ।

जैन साधर्मिक वर्षीतप समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र छाजेड़ फौजी ने बताया कि समिति की ओर से वर्ष 2021-2022 के दौरान वर्षीतप के 45 से अधिक आराधकों को वर्षीतप की आराधना करवाई गई । जिनका त्रि-दिवसीय सामुहिक वर्षीतप पारणा महोत्सव 01 मई से 03 मई तक बाड़मेर शहर एवं कुशल वाटिका के पावन प्रांगण में अवंति तीर्थाेद्धारक, खरतरगच्छाधिपति प. पू. आचार्य भगवन्त श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वर मसा., ब्रह्मसर तीर्थाेद्धारक, आचार्य भगवन्त श्री जिनमनोज्ञसूरीश्वर जी मसा तथा 21वें वर्षीतप के तपस्वी रत्न, प. पू. आचार्य भगवन्त श्री कवीन्द्रसागरसूरीश्वरजी मसा. एवं आदि ठाणा साधु-साध्वी भगवन्तों की पावन व मंगलकारी निश्रा में रखा गया है ।

व्यवस्थापक गौतम संखलेचा सांख ने बताया कि त्रि-दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिन 01 मई प्रातः 8.30 बजे आराधना भवन में गुरू-भगवन्तों का मांगलिक प्रचवन आयोजित होगा । वहीं रात्रि 8.00 बजे से जैन न्याति नोहरे में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा । जिसमें ज्ञान वाटिका जूना केराडू मार्ग के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार व सुन्दर धार्मिक व मार्मिक प्रस्तुतियां दी जायेगी । साथ ही जादुगर मंगल के नायाब जादू व भक्ति से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित होंगें ।

महोत्सव के मीडिया प्रभारी मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन 02 मई को प्रातः 8.00 बजे जैन न्याति नोहरे से वर्षीतप के आराधकों की अनुमोदनार्थ तपस्वी वरघोड़ा आयोजित होगा जिसमें पूज्य साधु-साध्वी भगवन्तों के पावन सानिध्य के साथ-साथ सकल संघ की उपस्थिति रहेगी । यह वरघोड़ा जैन न्याति नोहरे से प्रारम्भ होकर करमूजी की गली, महाबर रोड़, विद्यापीठ, ढ़ाणी बाजार, जवाहर चौक, छोटी ढ़ाणी, कल्याणपुरा, शिवकर मार्ग से हमीरपुरा होते हुए आराधना भवन पहुंचेगा । जहां धर्मसभा का आयोजन होगा । वहीं 02 मई को रात्रि में विशाल रात्रि भक्ति का आयोजन जैन न्याति नोहरे में होगा । जिसमें सुप्रसिद्ध जैन संगीतकार महावीर देसाई एण्ड पार्टी सूरत द्वारा बेहतरीन जैन भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी । तथा 03 मई को वर्षीतप के आराधकों के पारणे एवं सकल श्रीसंघ के लिए साधर्मिक स्वामी-वात्सल्य का आयोजन होगा । समस्त कार्यकमों में सकल श्रीसंघ सादर आमंत्रित है ।