युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चित्रकूट । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 01 वाँछित व 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।
(i). उ0नि0 मो0 नईम थाना भरतकूप तथा उनकी टीम द्वारा मु0सं0 202/2015 धारा 325/504/506 भादवि0 इन्दु पुत्र रामजीत निवासी रौली कल्याणपुर थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 मो0 नईम थाना भरतकूप
2. आरक्षी अभिषेक प्रताप सिंह
(ii).उ0नि0 प्रवीण कुमार सिंह चौकी प्रभारी सरैया तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 45/2022 धारा 323 भादवि0 व 3 (1) ध एससी/एसटी एक्ट के वाँछित अभियुक्त शिओम उर्फ शिवमपुत्र स्व0 लालसिंह निवासी ग्राम गढ़चपा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 प्रवीण कुमार सिंह चौकी प्रभारी सरैया
2. आरक्षी रोहित यादव