ICC Womens World Cup 2022 Points Table: इंग्लैंड ने लगाई छलांग, हार के साथ भारत का हुआ नुकसान

ICC Womens World Cup 2022 Latest Points Table: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के हाथों मिली 4 विकेट से हार के बाद भारत को ताजा आईसीसी महिला वर्ल्ड कप प्वॉइंट्स टेबल में नुकसान हुआ है। भारत चार मैचों में 4 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बना हुआ है, मगर इस हार के साथ रन रेट पर बुरा असर पड़ा है। वहीं इंग्लैंड ने लगातार तीन मैच हारने के बाद प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है, वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश से ऊपर 6ठें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 4 में से चार मैच जीतकर 8 अंकों के साथ टॉप पर है।

इस हार के बाद भारत का नेट रन रेट +0.632 का रह गया है। पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज को मात देने के बाद टीम इंडिया का रन रेट 1 से आधिक का था। वहीं प्वॉइंट्स टेबल में इस समय सबसे बेहतरीन रन रेट 6 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया का है। ऑस्ट्रेलिया +1.744 के साथ टॉप पर है।

बात मुकाबले की करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे उन्होंने 112 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। इंग्लैंड की कप्तान नाइट ने इस दौरान 53 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत के लिए मेघना सिंह ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले 10 ओवर में भारत ने यस्तिका भाटिया, मिताली राज और दीप्ति शर्मा के रूप में तीन विकेट खो दिए थे। श्रबसोल ने यहां दो विकेट लिए हैं, वहीं दीप्ति शर्मा रन आउट हुईं। हरमनप्रीत कौर ने स्मृति मंधाना के साथ 33 रनों की साझेदारी कर कुछ देर साथ जरूर दिया, मग डीन ने उन्हें 14 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी ओवर में स्नेह राणा को भी डीन ने अपना शिकार बनाकर भारत को 5वां झटका दिया। 

टीम इंडिया की उम्मीदें तब टूटी जब 22वें ओवर में एक्लेस्टोन ने 35 के निजी स्कोर पर मंधाना को LBW आउट किया। मंधाना ने रिव्यू जरूर लिया मगर थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। मंधाना के बाद भारत को 7वां झटका पूजा वास्त्राकर के रूप में लगा वह 6 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटी। इसके बाद आखिरी तीन विकेट भी भारत ने जल्द खो दिए। मंधाना के अलावा ऋचा ने 33 और झूलन ने 20 रनों की पारी खेली।