गैस रिफलिंग करते समय गाड़ी में लगी आग, पुलिस व पब्लिक की मदद से टला बड़ा हादसा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर : सीतापुर जनपद के थाना रेउसा क्षेत्र के अंतर्गत बहराइच सम्पर्क मार्ग पर स्थित एक दुकान पर ओमनी कार में  गैस रिफिलिंग करते समय ओमनी में आग लग गई । बताया जाता है कि यह हादसा तब हुआ । जब ओमनी कार में गैस रिफिलिंग की जा रही थी । और वही गैस पाइप में लीकेज होने के कारण ओमनी में अचानक आग लग गई । और आग इतनी तेज हो गई जिससे पूरी गाड़ी जलने लगी । वही पूरे मामले कि  जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास में मौजूद लोगो कि मदद व सही सूझ बूझ से आग पर काबू पाया ।

और वही बताया जा रहा है कि जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते व बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से संचालित दुकान पर अक्सर प्रशासन कि नजर नहीं पड़ रही है । जिससे आए दिन जनपद में ऐसे मामले सुनने व देखने को मिलते है । यदि प्रशासन इन प्रकरणो पर ध्यान दे तो शायद कुछ क्षेत्र में आगजनी जैसी घटनाएं कम हो जाये । उपरोक्त मामला उस वक्त हुआ जब कोई भी ब्यकित कार में सवार नही था । जिससे गाड़ी ही जल कर रह गई । और एक बड़ा हादसा होने से टल गया ।